-मौसम विभाग ने दी 5 दिन गरज के साथ बारिश की चेतावनी
समाचार सच, देहरादून। अगर आप चारधाम यात्रा करने जा रहे हैं तो सर्तक हो जाइऐ। क्योंकि मौसम विभाग ने फिर अगले पांच दिन तक गरज के साथ बारिश की चेतावनी दी है। जबकि उक्त मौसम की जानकारी अभी तक चारधाम यात्रा का आयोजन कर रहे पर्यटन विभाग और रुद्रप्रयाग, चमोली प्रशासन ने नहीं दी है।
गौरतलब है कि केदारनाथ और बदरीनाथ में विगत मंगलवार को बर्फ़बारी की वजह से तीर्थयात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। अब मौसम विभाग ने फिर अगले पांच दिन तक गरज के साथ बारिश की चेतावनी दी है।
सूत्रों पता चला है कि बारिश की वजह से सुबह की केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को सोनप्रयाग और गौरीकुंड में ही रोक लिया गया था जिसकी वजह से दोनों जगह बहुत भीड़ हो गई थी। रास्ते में फंस गए श्रद्धालुओं को ज़िला प्रशासन ने होटल में रुकने की सलाह दी थी या फिर बदरीनाथ जाने को कहा था।
देश-विदेश से आए तीर्थयात्रियों को इस दिक्कत के लिए अगले पांच दिन भी तैयार रहना चाहिए क्योंकि मंगलवार के अनुभव से रुद्रप्रयाग प्रशासन कोई सबक लेता नहीं दिख रहा है। मौसम विभाग अगले पांच दिन तक पहाड़ी इलाकों में चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी ही है चारों धामों में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है।
चारधाम के लिए जारी होने वाले मौसम के विशेष अनुमान के अनुसार जोशीमठ से बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब तक गरज के साथ बादल बरस सकते हैं। इसके साथ ही टिहरी से उत्तरकाशी, उत्तरकाशी से गंगोत्री और यमुना घाटी में टिहरी से बड़कोट और बड़कोट से यमुनोत्री तक भी गरज के साथ बादल बरसने की चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग ने इसके साथ ही राज्य के मैदानी क्षेत्रों में, ख़ासकर हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से हवाएं चलने की चेतावनी भी दी है। पर्वतीय क्षेत्रों में अगले पांच दिन तापमान 2-3 डिग्री कम रहने और मैदानी क्षेत्रों में सामान्य रहने की संभावना है। इसके बाद धीरे-धीरे तापमान में वृद्धि होगी। (साभार: न्यूज 18)
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440