समाचार सच, हल्द्वानी। यहां रामपुर रोड स्थित एक ढाबे में ग्राहकों को अवैध रूप से शराब परोसने में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां रामपुर रोड स्थित जायसवाल ढाबे में अवैध रूप से ग्राहकों को शराब परोसने का कार्य चल रहा था। रविवार की रात को पुलिस रामपुर रोड पर गश्त कर रही थी। तभी पुलिस टीम ने देखा कि जायसवाल ढाबे में भीड़ लगी हुई है। जब पुलिस को ढाबे की ओर आता देखा तो भीड़ खिसकने लगी। पुलिस ने जब ढाबे की जांच पड़ताल की तो देखा वहां अवैध रूप से ग्राहकों शराब परोसी जा रही थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी अनिल जायसवाल पुत्र हरिशंकर जायसवाल निवासी जीतपुर नेगी हल्द्वानी को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उसके पास से शराब भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440