अगले बरस तू जल्दी आना के उद्घोष संग विघ्नहर्ता का विसर्जन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। सोमवार को गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आना के जयकारों के साथ अनंत चतुर्दशी पर बरेली रोड स्थित हिमालय फार्म में नव युवक संघ के द्वारा विराजमान भगवान गणेश की मूर्ति का विसर्जन किया। इसके साथ ही संघ द्वारा आयोजित छः दिवसीय श्री गणेश उत्सव भी सम्पन्न हो गया। विसर्जन से पूर्व संघ के सदस्यों व श्रद्धालुओं ने नाचते गाते हुए शोभायात्रा भी निकाली।

नव युवक संघ सदस्यों व श्रद्धालुओं ने सुबह हुई पूजा अर्चना तथा हवन-यज्ञ के बाद ढोल नगाड़ों की धुन पर गणेश प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी। इसमें कई महाराष्ट्रीय वेशभूषा में कई श्रद्धालु भक्ति नृत्य कर रहे थे। शोभायात्रा नैनीताल मार्ग में होते हुए रानीबाग अमृतपुर पहुंची। इसके बाद नम आंखों से भगवान गजानन को उनके अपने धाम में जाने के लिये विदाई दी। वहीं स्थित गंगा नदी में प्रतिमा को अगले बरस तू जल्दी आना के उद्घोष संग विघ्नहर्ता का विसर्जन किया गया। इस मौके पर पर अमृतपुर विसर्जन स्थल पर भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर रामनिवास गुप्ता, हरीश पुरी, रोहित सक्सेना, बंटा सिंह, हर्षित, सनी शेट्टी, सुरेंद्रपुरी, पवन अरोरा, शंकर भटियानी, विनोदानंद, ऋषभ, सोनी शर्मा, सनी शेट्टी, दादा ठाकुर, तरुण तेजवानी, मोनू शर्मा, राजकुमार रस्तोगी, तारा ठाकुर, बलबीर ठाकुर, डब्बू काबरा, मनोज कपूर, मन्नू भटियानी, सिद्धार्थ अरोड़ा, सचिन वर्मा सहित भारी संख्या में भक्त श्रद्धालुजन मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440