समाचार सच, हल्द्वानी। प्रेस क्लब हल्द्वानी की एक आवश्यक बैठक शनिवार को क्लब अध्यक्ष संजय तलवाड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में क्लब की भावी कार्ययोजनाओं, नई सदस्यता व्यवस्था और कार्यकारिणी चुनाव से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर गहन विचार-विमर्श किया गया, जिन्हें सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई।
बैठक के दौरान अध्यक्ष संजय तलवाड़ ने जानकारी दी कि शीघ्र ही नई सदस्यता प्रक्रिया को पूरा करते हुए प्रेस क्लब की कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। इस अवसर पर यह प्रस्ताव भी रखा गया कि वर्तमान में पांच वर्ष के कार्यकाल को घटाकर दो वर्ष किया जाए, जिससे संगठन में नई ऊर्जा और सक्रियता बनी रहे।
बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि नई सदस्यता के तहत केवल मान्यता प्राप्त समाचार पत्रों, डिजिटल मीडिया पोर्टलों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों को ही सदस्यता दी जाएगी। सदस्यता प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाए रखने के उद्देश्य से एक स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया, जिसमें भगवान सिंह गंगोला, दिनेश जोशी, गिरीश जोशी और शाहबेज खान को शामिल किया गया है।
इसके अलावा बैठक में यह भी तय किया गया कि लोकपर्व उत्तरायणी के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा का प्रेस क्लब परिसर में स्वागत किया जाएगा तथा श्रद्धालुओं को फल वितरण किया जाएगा।
बैठक में प्रस्तुत सभी प्रस्तावों को उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया। बैठक में भगवान सिंह गंगोला, कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश जोशी, महामंत्री रवि दुर्गापाल, गिरीश गोस्वामी, गिरीश जोशी, अनुपम गुप्ता, अरविंद मलिक, प्रवीण चोपड़ा, सुशील शर्मा, कमल जोशी, दीपक भंडारी, शाहबेज खान, मनोज पांडेय, अनुराग वर्मा, आशुतोष कोकिला समेत बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440



