
In Haldwani, 20 thousand rupees were withdrawn from the old man’s bank account by changing the ATM card, you should not be cheated, keep these things in mind
समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर हल्द्वानी में एक वृद्ध का एटीएम कार्ड बदलकर शातिर ने बैंक खाते से करीब 20 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित वृद्ध ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में हयात सिंह सयाला पुत्र स्व. कुंवर सिंह निवासी प्रीतमपुरी कॉलोनी, मानपुर पश्चिम रामपुर रोड ने कहा है कि वह बीते दिनों मुखानी स्थित एक क्लीनिक में उपचार कराने गए। जहां उनकी मुलाकात स्वयं को भूतपूर्व सैनिक बताने वाले मोहन पांडे नामक सख्श से हुई। उसने उसे झांसे में लेकर श्वास रोग से संबंधित दवा दिलाने को कहा गया और 500 रूपये ले लिये। इसके कुछ दिन बाद उसे दवा दिलाने के बहाने उसके पैसे निकालने के नाम पर एटीएम कार्ड बदल लिया और बैंक खाते से बीस हजार की रकम उड़ा ली। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
इन बातों का रखें ध्यान:
-एटीएम कार्ड उपयोग करने से पूर्व जांच लें कि एटीएम में कोई क्लोनिंग डिवाइस तो नहीं लगाया है, जिससे उनका कार्ड स्कैन होने का खतरा हो।
-कभी भी एटीएम कार्ड का पिन शेयर न करें।
-एटीएम में पिन लगाते वक्त कीपैड का दूसरे हाथ से ढक लें, ताकि किसी भी तरह के गुप्त कैमरे में भी पिन रिकार्ड न हो जाए।
-डेबिट या क्रेडिट कार्ड को शापिंग, रिचार्ज या दूसरे वालेट के लिए सेव या इस्तेमाल न करें।
-जहां तक संभव हो सके वहां तक सार्वजनिक स्थान पर स्थित एटीएम या जिस एटीएम पर गार्ड मौजूद हो, उसका ही प्रयोग करना चाहिए।
-शापिंग माल में भी प्रयास करें कि बिना ओटीपी वाली मशीन में लेनदेन न करें। अगर जरूरी है तो बैंक में जाकर सुरक्षित कार्ड जारी करवाएं, जो ओटीपी के जरिए ही लेनदेन पूरा करे।
-अपने कार्ड में निकासी की सीमा तय करके रखें, जिससे क्लोनिंग या ठगी होने पर एक सीमित मात्रा में ही पैसा निकल पाए।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440