हल्द्वानी में इलाज के नाम पर शातिर ठग ने युवक को लगाया 1.65 लाख का चूना, आप भी रहें सतर्क

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर में साइबर क्राइम के मामले लगतार बढ़ रहे है। समाचार सच आपको सतर्क कर रहा हैं कि अब साइबर ठग नए-नए तरीके से लोगों को झांसे में लेकर उनसे लाखों की ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे है। इस बार साइबर ठग ने इलाज के नाम पर एक व्यक्ति को लाखों का चूना लगा दिया है। जब पीड़ित को ठगे जाने का एहसास हुआ तो उसने पुलिस में गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें -   2 लाख का इनामी कुख्यात उत्तराखण्ड के ऋषिकेश से गिरफ्तार, कई मामलों में था वांछित

साइबर क्राइम पुलिस में दर्ज शिकायत में मावधवपुरम आरटीओ रोड हल्द्वानी निवासी आनंद बल्लभ उपाध्याय ने बताया है कि उसके मोबाइल पर फोन आया और खुद को उसने अपनी रिश्तेदार का पति बताते हुए कुछ पैसों की जरूरत बताई। जिसके बाद उसके द्वारा भेजे गए क्यूआर कोर्ड के माध्यम से उसे 1 लाख 65 हजार रूपए ट्रांसफर कर दिए। जब उसने इस संबंध में अपनी रिश्तेदार से जानकारी ली तो उसे ठगे जाने का एहसास हुआ। पीड़ित ने साइबर क्राइम पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस साइबर सेल ने मुकदमा दर्ज मामले की छानबीन में जुट गया है।

यह भी पढ़ें -   नवयुवक संघ ने भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर गणेश उत्सव का किया शुभारम्भ

बता दें कि शहर में साइबर ठगी के मामले आए दिन प्रकाश में आ रहे हैं। लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। लोग भी कई बार लालच में तो कई बार जागरूकता के अभाव में ठगों का शिकार बन रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440