समाचार सच, हल्द्वानी। यातायात पुलिस चौकी क्षेत्र रामपुर रोड देवलचौड़ के पास स्थित मां बाराही कॉलोनी में एक 24 वर्षीय युवक की रहस्यमय हालात में मौत हो गई। मृतक की पहचान पंकज अग्रवाल के रूप में हुई है, जो चाउमीन का ठेला लगाकर जीविकोपार्जन करता था और फिलहाल अपनी रिश्ते की बहन के घर पर रह रहा था।


स्थानीय लोगों ने उस वक्त पुलिस को सूचना दी जब घर से अचानक तेज़ दुर्गंध फैलने लगी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जब कमरे का दरवाज़ा खोला गया, तो पंकज मृत अवस्था में अपने बेड पर पाया गया। शव काफी हद तक सड़ चुका था, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसकी मौत करीब तीन दिन पहले हो चुकी थी।
पुलिस ने मौके पर पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती जांच में पंकज के शरीर पर किसी भी प्रकार की बाहरी चोट के निशान नहीं पाए गए हैं, जिससे फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि उसकी मौत किन कारणों से हुई।
मौत के पीछे की असल वजह का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। पुलिस हर पहलु को ध्यान में रखते हुए मामले की गहनता से जांच कर रही है।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440