हल्द्वानी में बच्चों से भरी निर्मला स्कूल की बस डिवाइडर पर चढ़ी, निकली चीख पुकार, बाल-बाल बचे बच्चें

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। जाको राखे साइयां मार सके ना कोई वाली कहावत सच साबित हुई बच्चों से भरी स्कूल बस अनियंत्रित होकर डिवाईडर में चढ़ गई। इससे बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि बच्चे को खरोच भी नही आई। स्थानीय लोगों ने बच्चों को बस से सुरक्षित निकाल कर पार्क में बिठाया पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है

जानकारी के अनुसार नैनीताल रोड स्थित निजी स्कूल की बस आज बच्चों को लेकर मोती नगर की ओर जा रही थी। इस बीच तिकोनिया के समीप बस अनियंत्रित हो गई और डिवाईडर में चढ़ गई। बस में 35 बच्चे सवार बताए गए हैं। गनीमत रही कि बस बिजली के पोल से टकरा कर रूक गई। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि इस बीच बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही हादसे के दौरान बस में सवार बच्चों ने शोरगुल मचा दिया यह देख आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए और बच्चों को बस से बाहर निकाला। इस बीच भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी कुमकुम धानिक व बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी भी मौके पर पहुंच गए और जाम खुलवाया बस चालक बिशन चन्द्र आगरी पुत्र मोहन चन्द्र आगरी निवासी घ्मोतीनगर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर दी। चालक का कहना है कि ऑटो के ओवर टेक करने से यह हादसा हुआ। जबकि बस में सवार बच्चों का कहना है कि चालक लापरवाही से बस चला पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इसी दौरान बच्चों के माता-पिता भी घटनास्थल पर पहुंच गए और बच्चों से जानकारी ली।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440