समाचार सच, हल्द्वानी। यहां एक महिला ने पुलिस में ससुरालियों पर अपनी पुत्री को जहर देने के साथ दहेज प्रताड़ना का भी आरोप लगाया है। पुलिस शिकायत दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।
सतोहा, जिला बुलंदशहर निवासी गीता देवी पत्नी विरेंद्र कुमार ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि उसकी पुत्री पारूल का विवाह वर्ष 2020 में सचिन सक्सेना पुत्र संजय सक्सेना मूल निवासी जयपुर वीसा मोटाहल्दू व हाल निवासी मोरारजी नगर, तल्ली हल्द्वानी के साथ धूमधाम संपन्न हुआ। विवाह के समय उसने सामर्थ्यानुसार दान व उपहार भी दिये। यहां तक कि पुत्री के विवाह के लिए अपना मकान तक बेच दिया। लेकिन विवाह के कुछ समय बाद ही उसकी पुत्री के पति सचिन, ससुर संजय सक्सेना, सास सरोज सक्सेना, देवर अनुज सक्सेना व ननद लक्की उसे आये दिन दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। दहेज में बुलट मोटर साइकिल लाने की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट की जाने लगी। इस मामले में पूर्व में पुलिस में भी शिकायत की गई, लेकिन ससुरालियों के माफी मांगने पर समझौता हो गया। आरोप है कि बीती 29 मई को आरोपियों ने उसकी पुत्री के साथ मारपीट की और जान से मारने की नियत से जहरीला पदार्थ दे दिया। जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और वर्तमान में हल्द्वानी के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। महिला का यह भी आरोप है कि इन कार्यों में धर्मवीर सक्सेना नामक व्यक्ति भी आरोपियों का सहयोग कर रहा है। तहरीर के माध्यम से गीता देवी ने पुलिस से आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440