समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर की एक महिला ने ससुरालियों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हल्द्वानी कोतवाली में दी तहरीर में साहूकारा लाईन निवासी गरिमा बेलवाल का कहना है कि उसका विवाह 15 नवम्बर 2017 में रूद्रपुर, बंगाली कॉलोनी निवासी विमल कुमार वर्मा के साथ रीति-रिवाज के साथ सम्पन्न हुआ। साथ ही उनके परिजनों द्वारा सार्मथ्य अनुसार उपहार भी भेंट किये थे। लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद ही ससुराल वाले उससे दहेज की मांग करने लगे। तहरीर में गरिमा का यह भी आरोप है कि उसका पति शराब पीकर उसके साथ गाली गलौज करता था। 9 जनवरी 2018 की रात विमल द्वारा उसके साथ बुरी तरह मारपीट की और चाकू से जानलेवा हमला करने का प्रयास किया। किसी तरह वह अपनी पति के चंगुल से छूटकर भागकर जान बचाई। इस कार्य में अन्य ससुराली भी उसके पति का सहयोग देते रहे हैं। उसका कहना है कि उसके द्वारा 10 जनवरी 2018 को रूद्रपुर थाने में मारपीट व दहेज प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराने पहुंची, लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। जिसके चलते वह हल्द्वानी स्थित अपने मायके आ गई। उसके बाद भी ससुराल पक्ष की प्रताड़ना कम नहीं हुई। पति हल्द्वानी निवासी अपनी बड़ी बहन रेखा वर्मा, भांजा मयंक वर्मा को उसके घर भेजकर प्रताड़ित करते रहते हैं और दहेज में तीन लाख की मांग कर रहे हैं। पीड़िता का यह भी कहना है कि उसने 11 फरवरी को भी हल्द्वानी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कार्रवाई ना होती देख उसके द्वारा पुलिस को पुनः तहरीर सौंप कार्रवाई की गुहार लगाई है।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440