समाचार सच, हल्द्वानी। यहां मोतीनगर कुष्ठ आश्रम में मंगलवार की रात को दो कुष्ठ रोगी के बीच आपस में कहासुनी हो गयी। इस बीच इनमें से एक कुष्ठ रोगी ने दूसरे कुष्ठ रोगी पर डंडे से हमला बोल कर उसकी हत्या कर दी। बताया जा रहे है कि इन दोनों ने झगड़े से पूर्व साथ में बैठ कर शराब पी थी, बाद में किसी बात को लेकर यह दोनों आपस में भिड़ गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज भिजवाया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुष्ठ आश्रम मोतीनगर में धारी निवासी 55 वर्षीय नैन राम पुत्र नर राम रहता था। इसी कुष्ठ आश्रम में खटीमा निवासी सिकंदर राणा का परिवार भी रहता है। दोनों कुष्ठ रोगी बताये गये हैं। बताया जाता है कि बीती रात नैन राम व सिकंदर ने साथ बैठकर शराब पी। इस बीच किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। इसके बाद नैन राम अपने कमरे में आकर सो गया। लेकिन कहासुनी के बाद तैश में आया सिकंदर हाथ में डंडा लेकर उसे जगह-जगह तलाशता रहा। इस बीच वह नैन राम के कमरे में जा पहुंचा और डंडे से उसके सिर पर कई वार कर दिए। जिससे नैन राम लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा और बुरी तरह घायल हो गया। मामले की सूचना कुष्ठ आश्रम संचालक मोहन सिंह ने पुलिस को दी। इस पर मंडी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को 108 आपातकालीन सेवा की मदद से डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल भिजवाया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके से हत्या में प्रयुक्त डंडा बरामद किया। साथ ही आरोपी को रात में ही गिरफ्तार कर लिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440