मुख्यमंत्री धामी की कैबिनेट बैठक में 32 प्रस्तावों पर मुहर, 1 लाख करोड़ का बजट मंजूर

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कुल 32 प्रस्तावों पर निर्णय लिया गया। 18 फरवरी से शुरू होने वाले बजट को मंजूरी मिल गई है, जिसमें करीब 1 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा, विधानसभा में पेश किए जाने वाले विभिन्न अध्यादेशों को भी हरी झंडी दे दी गई।

प्रमुख निर्णयः
-केदारनाथ और हेमकुंड साहिब रोपवे परियोजना को मंजूरी, प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।
-वनाग्नि की रोकथाम के लिए वन पंचायतों को 30-30 हजार रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
-सैनिक कल्याण विभाग को निशुल्क भूमि देने का प्रस्ताव पास।
-खुरपिया फार्म में सिडकुल की भूमि को आवासीय क्षेत्र घोषित किया गया।
-राज्य निर्वाचन आयोग के ढांचे में बदलाव को मंजूरी।
-पूर्व विधायकों की पेंशन को 40,000 से बढ़ाकर 60,000 रुपये किया गया।
-विधायकों की वार्षिक धनराशि में 2500 रुपये की वृद्धि कर इसे 3000 रुपये किया गया।
गौरतलब है कि यह फैसला गैरसैण में हुए ग्रीष्मकालीन विधानसभा सत्र के बाद लिया गया, जब विधायकों ने सैलरी वृद्धि की मांग रखी थी। हालांकि, इस बैठक में भू कानून पर कोई चर्चा नहीं हुई।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440