उत्तराखंड में पत्रकार को धमकाने के मामले में बीजेपी विधायक निलंबित

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड के खानपुर से भारतीय जनता पार्टी बीजेपी के विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के न्यूज़ 18 के पत्रकार राजीव तिवारी को जान से मारने की धमकी देना भारी पड़ गया. बीजेपी ने उन्‍हें तीन महीने के लिए प्राथमिक सदस्‍यता से निलंबित कर दिया है. वे विधानमंडल दल और पार्टी की बैठकों में भाग नहीं ले पाएंगे. अनुशासनहीनता को लेकर चैंपियन पर ये गाज गिरी है. ये निर्णय प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने तात्कालिक तौर पर लिया है. प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल ने इसकी जानकारी दी.

पार्टी ने चैंपियन पर ये कार्रवाई कुछ दिन पूर्व एक मीडियाकर्मी को कथित रूप से धमकी देने के मामले में की है. पहले से ही अनुशासनहीनता की जांच में फंसे चैंपियन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वे एक मीडियाकर्मी को धमका रहे थे. इस वीडियो के वायरल होने के बाद भाजपा के अनुशासन को लेकर भी कई तरह के प्रश्न खड़े हुए थे. ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में बीजेपी की प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में चैंपियन के प्रकरण पर भी चर्चा हुई. शीर्ष नेतृत्व ने अब तक आए तथ्यों के आधार पर चैंपियन के आचरण को अनुशासनहीनता के दायरे में माना. जिसके बाद पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने उनकी प्राथमिक सदस्यता को तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया. आचरण में सुधार न आने पर पार्टी और सख्त फैसला ले सकती है.

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला, पहाड़ी जिलों में बर्फबारी व हल्की बारिश का अनुमान

कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का कहना :
वहीं पार्टी से निलंबित होने पर बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि मैं पार्टी का अनुशासित सिपाही हूं. पार्टी का निर्णय सिर माथे पर है. कोई दिक्कत नहीं है. अवसर मिलेगा तो मैं भी अपना पक्ष रखूंगा.

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में निकाय चुनावों के लिए आरक्षण की फाइनल लिस्ट जारी, हल्द्वानी निगम सहित कई सीटों में बदलाव

(साभारः न्यूज 18)

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440