जिला पंचायत बैठक में 10 प्रस्तावों पर मुहर, सड़क–पेयजल से लेकर मंदिरों तक के विकास कार्यों पर हुई चर्चा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में जिला पंचायत की आंतरिक बोर्ड बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा देवी दरम्वाल ने की। इस दौरान सदन के समक्ष कुल 10 प्रस्ताव रखे गए, जिन पर विस्तृत चर्चा के बाद अहम निर्णय लिए गए।

बैठक में सदस्यों ने अपने क्षेत्रों की प्रमुख समस्याएं उठाईं, जिनमें बिजली कटौती, पेयजल संकट, कूड़ा निस्तारण, जर्जर सड़कों की स्थिति, आवारा पशुओं से फसलों को नुकसान, शिक्षा और धार्मिक स्थलों की जरूरतें मुख्य रूप से शामिल रहीं।

सदन ने फरवरी 2026 से हाट बाजारों के लिए नई टेंडर प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया। तब तक पुराने प्रस्ताव लागू रहेंगे। इसके अलावा, काठगोदाम का पुराना डांग बंगला भवन आधुनिक बहुउद्देश्यीय भवन/कार्यालय में तब्दील करने की योजना को हरी झंडी मिली।

बैठक में भीमताल गेस्ट हाउस के सौंदर्यीकरण और आसपास की दुकानों की मरम्मत कर उन्हें किराए पर देने का प्रस्ताव भी पारित किया गया, जिससे पंचायत की आय बढ़ने की संभावना है।

यह भी पढ़ें -   महाभारत के कर्ण पंकज धीर नहीं रहे, कैंसर से लंबी जंग के बाद 68 वर्ष की उम्र में निधन

इसके साथ ही पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि, 6 समितियों का गठन, कचरा कंपैक्टरों का संचालन एवं रखरखाव, जिला पंचायत कार्यालय परिसर में पार्किंग निर्माण, सेवानिवृत्त राजस्व कर्मचारियों की सेवाएं लेने जैसे प्रस्तावों पर भी सहमति बनी।

बैठक में 15वें वित्त आयोग की पहली किस्त के उपयोग और अध्यक्ष के लिए नई इनोवा गाड़ी खरीदने का मामला भी सामने रखा गया। वहीं कई सदस्यों ने मांग की कि नई योजनाओं को प्राथमिकता दी जाए। इस पर अपर मुख्य अधिकारी महेश कुमार ने स्पष्ट किया कि जिन योजनाओं के टेंडर जारी हो चुके हैं, वे पूरे किए जाएंगे, बाकी योजनाओं पर सहमति के आधार पर आगे बढ़ा जाएगा।

बैठक में गौलापार की नहरों की मरम्मत, चोरगलिया मार्ग की खस्ताहाल सड़क, आवारा पशुओं से निपटने, पर्वतीय क्षेत्रों में कूड़ा निस्तारण और मंदिरों में पेयजल सुविधा जैसे विषय विशेष रूप से चर्चा में रहे। साथ ही कैंची धाम पार्किंग से होने वाली आय को लेकर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में बड़ा फैसला! 21 नए प्रस्ताव हुए मंजूर - अब शिक्षा, शोध और रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे!

बैठक में 18 जर्जर सड़कों की स्थिति पर चिंता जताई गई और अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि शीघ्र बजट मांगकर मरम्मत प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। जनप्रतिनिधियों ने शिकायत की कि जिला स्तरीय जनसुनवाई की सूचना उन्हें नहीं दी जाती, जिस पर अधिकारियों ने सुधार का भरोसा दिया।

बैठक में उपाध्यक्ष देवकी बिष्ट ने विद्युत पोलों की समस्या, सदस्य हेम नैनवाल ने ठेकेदारों के पंजीकरण और डॉ. छवि कांडपाल ने सदस्यों के प्रस्तावों को प्राथमिकता देने का मुद्दा उठाया।

बैठक में उपाध्यक्ष सहित सभी पंचायत सदस्य, अधिकारी और अभियंता मौजूद रहे। पूरा सदन विकास योजनाओं और जनहित के मुद्दों पर सक्रिय दिखाई दिया।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440