उत्तराखण्ड के जंगलों में आग ने दिखाया हुआ है अपना रौद्र रूप

खबर शेयर करें

-देहरादून, अल्मोड़ा और नैनीताल के जंगल आग की चपेट में, राज्य में जगलों में अब तक आग लगने के हुए लगभग 600 हादसे

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखण्ड के जंगलों में इन दिनों आग ने अपना रौद्र रूप दिखाया हुआ है। देहरादून, अल्मोड़ा व नैनीताल आदि शहर के जंगल आग की चपेट में है। सूत्रों के अनुसार राज्य के जंगलों में अब तक आग लगने के लगभग 600 हादसे हो चुके है।
पिछले कई घंटों में अल्मोड़ा और नैनीताल जिलों के जंगलों में भीषण आग फैल चुकी है। नैनीताल में भीमताल, सातताल और देवीधुरा इलाकों के जंगलों में आग लगी हुई है। नैनीताल जिले के भवाली रोड़ इलाके में चीड़ के जंगलों में लगी आग से पर्यावरणविद् खासतौर से चिंतित हैं। राज्य की राजधानी देहरादून में भी पिछले 13 दिनों में जंगल में आग लगने की लगभग 40 घटनाएं हो चुकी हैं।
इस साल अब तक अल्मोड़ा जिले में 189.25 हेक्टेयर का जंगली इलाका आग की भेंट चढ़ चुका है। यहां अब तक आग लगने की 76 घटनाएं हुई हैं। इसी तरह नैनीताल में 168.28 हेक्टेयर जंगल जल चुके हैं। यहां अब तक सबसे ज्यादा 170 जंगल में आग लगने की घटनाएं हुई हैं। इधर नैनीताल जनपद के गौलापार में बन रहे जू के जंगलों में आग लग गयी थी। लेकिन सूचना पर फायर बिग्रेड के कर्मियों ने पहुंचकर कई घंटों पर आग पर काबू पा लिया था।
देहरादून स्थित सीईडीएआर के कार्यकारी निदेशक विशाल सिंह ने इस मामले में बताया कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में जंगल की आग लगभग पूरी तरह से मनुष्यों की लगाई होती हैं। गांववाले और वन्य अधिकारी घास और चारे की पैदावार बढ़ाने के लिए कृषि अवशेष और चीड़ के कांटों में नियंत्रित तरीके से आग लगाते हैं। लेकिन असली समस्या तब पैदा होती हे जब यह आग हाथ से बाहर निकल जाती है। वहीं दूसरी स्थानीय लोगों का आरोप है कि कुछ असामाजिक तत्व जंगलों में आग लगा रहे हैं।
उत्तराखंड में अब तक लगभग 600 आग लगने के हादसे हुए हैं। इनमें से टिहरी गढ़वाल में 70, चंपावत में 60, पौड़ी गढ़वाल (68), देहरादून (34), पिथौरागढ़ (27), रुद्रप्रयाग (26), बागेश्वर (20), चमोली (15), हरिद्वार (13), उत्तरकाशी (12), और उधम सिंह नगर (4) में आग लगने की घटनाएं हुई हैं। पर्यावरण के जानकारों का कहना है कि इनमें से अधिकतर घटनाओं में पूरी तरह से मनुष्यों का हाथ है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440