समाचार सच, हल्द्वानी डेस्क। माघ माह के पावन अवसर पर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) परिसर में आस्था और सेवा का अनुपम संगम देखने को मिलाए जब विभाग के ठेकेदार विपिन बिष्ट और आशीष बिष्ट द्वारा भव्य खिचड़ी (प्रसादी) वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालुओं व आमजन ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया और आयोजन की सराहना की।
कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक सुमित हृदयेश द्वारा किया गया। इसके बाद उन्होंने स्वयं भक्तों को खिचड़ी का प्रसाद वितरित कियाए जिससे माहौल पूरी तरह भक्तिमय और सेवा भाव से ओतप्रोत हो गया।
इस मौके पर विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि माघ माह सेवाए त्याग और श्रद्धा का प्रतीक है। इस तरह के आयोजन समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि विपिन बिष्ट और आशीष बिष्ट जैसे युवा समाजसेवी धार्मिक परंपराओं को जीवंत रखते हुए जरूरतमंदों तक प्रसाद और सेवा पहुंचा रहे हैंए जो अत्यंत सराहनीय है।
पूर्व दर्जा राज्य मंत्री ललित जोशी ने कहा कि माघ माह में खिचड़ी प्रसाद का विशेष धार्मिक महत्व है। इस आयोजन ने यह सिद्ध कर दिया कि जब श्रद्धा के साथ सेवा जुड़ जाती है तो समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने आयोजकों को इस भव्य कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दीं।
भाजपा मीडिया प्रभारी प्रदीप जनौठी ने कहा कि ऐसे धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम भारतीय संस्कृति की आत्मा हैं। इससे समाज में भाईचारा बढ़ता है और युवा पीढ़ी को संस्कार मिलते हैं। उन्होंने कहा कि यह आयोजन आने वाले वर्षों में एक परंपरा बनेए यही कामना है।
कार्यक्रम आयोजक ठेकेदार विपिन बिष्ट ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि माघ माह पूजा.पाठ और सेवा का महीना है। उन्होंने बताया कि बाबा और माता की कृपा से यह आयोजन हर साल और भी बड़े स्तर पर किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक प्रसाद और सेवा पहुंच सके। सह.आयोजक आशीष बिष्ट ने भी सभी सहयोगियों और विभागीय अधिकारियों का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से नंदा बल्लभ गुणवंतए पूर्व पाषर्द विनोद दानीए कौशलेन्द्र भट्टए क्रियाशाला समिति के एलपी पंतए एनपी पंतए देवकी नंदन जोशीए कैलाश जोशीए पीडी पाण्डेए भगवान सिंह गंगोलाए गिरीश गोस्वामीए सुरेश पाठक सहित लोनिवि के अभियन्ता एवं समस्त कर्मचारीगण ने प्रतिभाग कर खिचड़ी प्रसाद का ग्रहण किया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440



