समाचार सच, रुड़की। हरिद्वार जिले के झबरेड़ी कला गांव में एक हिस्ट्रीशीटर ने आत्महत्या कर ली, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की हर एंगल से जांच कर रही है।
झबरेड़ा थाना क्षेत्र के झबरेड़ी कला गांव निवासी योगेश (54वर्ष) का नाम पुलिस रिकॉर्ड में हिस्ट्रीशीटर के रूप में दर्ज था। बताया जा रहा है कि योगेश की घर के बाहर एक दुकान थी, जहां वह सोमवार सुबह बैठा हुआ था। इसी दौरान अचानक उसने आत्महत्या कर ली।
घटना के बाद जब लोगों ने योगेश को खून से लथपथ देखा, तो अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। झबरेड़ा थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक योगेश की मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भेज दिया। झबरेड़ा थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि योगेश ने आत्महत्या क्यों की, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है, ताकि घटना की असली वजह सामने आ सके।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440