समाचार सच, देहरादून। उत्तराखण्ड के थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत सरस्वती विहार अधोईवाला स्थित घर में एक युवक ने बेरोजगारी से तंग आकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवक यहां किराए के घर में रह कर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के लिए भिजवाया। बताया जा रहा है कि मृतक ने कुछ दिन पहले भी आत्महत्या करने की कोशिश की थी। इधर पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार पौड़ी गढ़वाल निवासी 23 वर्षीय धर्मवीर पंवार देहरादून में सरस्वती विहार अधोईवाला स्थित घर में किराए पर रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। सोमवार दोपहर बाद भी जब धर्मवीर का कमरा नहीं खुला तो मकान मालिक ने खिड़की से देखा तो धर्मवीर अपने कमरे में अचेत अवस्था में नजर आया। मकान मालिक ने आनन-फानन में पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने धर्मवीर को 108 एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के लिए भिजवाया। इधर पुलिस को जांच पड़ताल में घटना स्थल पर कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
थाना रायपुर प्रभारी प्रदीप नेगी ने बताया कि जानकारी में मालूम चला है कि मृतक 3 महीने से किराए पर रह रहा था और करनपुर स्थित एक कोचिंग सेंटर से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। मृतक ने कुछ दिन पहले भी आत्महत्या करने की कोशिश की थी। प्रथम दृष्टया में बेरोजगारी से तंग आकर कदम उठाया है। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440