उत्तराखण्ड में स्कूल से घर लौट रही छात्रा को जबरन बाइक में बैठाने का प्रयास, हो-हल्ला होने पर आरोपी हुआ फरार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हरिद्वार। उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर लौट रही छात्रा को युवक ने जबरन बाइक में बैठाने का प्रयास किया। शोर-गुल होने पर लोगों को आते देख आरोपी मौके से फरार हो गया। शिकायत पर पुलिस पीड़ित छात्रा से जानकारी जुटाई है। लिखित शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज का अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -   2 लाख का इनामी कुख्यात उत्तराखण्ड के ऋषिकेश से गिरफ्तार, कई मामलों में था वांछित

घटना ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की है। बताया जाता है कि ज्वालापुर निवासी एक छात्रा स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौट रही थी। आरोप है कि तभी एक बाइक सवार युवक वहां आ पहुंचा। वह छात्रा को जबरन अपनी बाइक पर बैठाने की कोशिश करने लगा लेकिन छात्रा ने उसे इनकार कर दिया तो जबरदस्ती करने लगा।

यह भी पढ़ें -   नवयुवक संघ ने भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर गणेश उत्सव का किया शुभारम्भ

छात्रा ने शोर मचा दिया। इससे आसपास के लोग एकत्र हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बाइक सवार युवक तब तक फरार हो गया। छात्रा ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि बाइक सवार युवक उनके मोहल्ले में ही रहता है। इधर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि लिखित शिकायत आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440