उत्तराखण्ड में नशे की लत में पति ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर पत्नी की ली जान…

खबर शेयर करें

समाचार सच, बागेश्वर। उत्तराखण्ड के बागेश्वर जिले एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां नशे की लत में एक पति ने पहले अपनी पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। घटना जिले के बैजनाथ थाना क्षेत्र के मन्युडा गांव की है। इधर इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ हैै।

यह भी पढ़ें -   ११ मार्च २०२५ मंगलवार का पंचांग , जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

दरअसल बागेश्वर के थाना बैजनाथ क्षेत्र के मन्युडा गांव निवासी गणेश जाशी शराब का आदि है और रोजाना शराब पीने से उसकी पत्नी गीता जोशी परेशान थी। बीते रात गणेश नशे की हालात में घर पहुंचा और पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा करने लगा। झगड़ा इतना बढ़ गया कि गणेश ने तैश में आकर पत्नी पर चाकू से ताबड़ तोड़ हमला करना शुरू कर दिया। जिससे गीता की मौत हो गयी। घटना की सूचना मृतका के मायके वालों ने पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का गहनता से जांच पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। इधर पुलिस ने इस मामले के आरोपी गणेश जोशी को गिरफ्तार कर लिया है।
गीता जोशी का मायका ग्राम पोथिंग कपकोट में है, जिसके दो बच्चे हैं। 11 वर्षीय बेटा राजीव नवोदय विद्यालय बहुली में पड़ता है, वहीं 9 साल की बेटी मां के साथ घर पर रहती है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440