उत्तराखण्ड: एलबीएस अकादमी के एमटीएस विभाग में कार्यरत युवक का मिला शव, महिला की वेशभूषा धारण कर लगाई थी चूड़ियां और बिंदी

खबर शेयर करें

समाचार सच, मसूरी। उत्तराखंड के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में कार्यरत एक युवक का शव अकादमी परिसर के स्टाफ कमरे में मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि युवक ने महिला की वेशभूषा धारण कर चूड़िया और बिंदी लगाई हुई थी। पुलिस घटना को आत्महत्या मान रही है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पायेगी।

पुलिस के अनुसार पौड़ी गढ़वाल श्रीनगर के 22 वर्षीय युवक मसूरी लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में मल्टी टास्क डिपार्टमेंट में कार्यरत था। बीती देर शाम को वह ड्यूटी कर कमरे पर गया था, लेकिन सुबह काम पर नहीं आया। जिसके बाद उसके सहयोगियों ने उसे आवाज दी, लेकिन कमरे से कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद अकादमी प्रशासन ने मसूरी पुलिस को मामले की सूचना दी।

यह भी पढ़ें -   दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 वर्ष की आयु में निधन, फिल्म जगत में शोक की लहर

सूचना पर मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी के नेतृत्व में पुलिस की टीम अकादमी पहुंची और युवक के कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं आने पर कमरे के दरवाजे को तोड़कर खुलवाया तो युवक का शव लड़की के वेशभूषा में मिला। जिसके बाद पुलिस ने वीडियोग्राफी कर शव को कब्जे में लिया और कमरे को भी खंगाला। इधर पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है। पुलिस ने उसके मोबाइल को कब्जे में लेकर मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -   Dharmendra Passes Away: बॉलीवुड के ही-मैन की ये सदाबहार फिल्में हमेशा रहेंगी याद

इधर इस तरीके से की गई आत्महत्या से हर कोई हैरान है। युवक ने लिपस्टिक और बिंदी लगाकर श्रृंगार किया था। साथ ही साड़ी भी पहनी थी। वो अपने सरकारी आवास में अकेले रहता था। फिलहाल, उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440