कोरोना संक्रमण के मामले में दुनिया में पांचवें नंबर पर पहुंचा भारत

खबर शेयर करें

समाचार सच, नई दिल्ली। लगातार तीन दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेज बढ़त के कारण भारत स्पेन को पीछे छोड़कर इस महामारी से प्रभावित दुनिया का पांचवां देश बन गया है। जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय के मुताबिक भारत में गत रात तक 2,45,670 मरीज हो गए। भारत ने 24 घंटे में आश्चर्यजनक रूप से इटली और स्पेन को पीछे छोड़ दिया। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में एक दिन में 9,887 नए मरीज सामने आए और 294 लोगों की जान गई है। लगातार तीन दिन से देश में नौ हजार से ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं।

यह भी पढ़ें -   सोमवार के दिन कुछ चीजें खरीदने से भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त होता है और उनकी कृपा बनी रहती है

शनिवार रात आठ बजे तक 2,36,657 संक्रमित मिले हैं। वहीं, मृतकों का आंकड़ा 6642 पहुंच गया है। मंत्रालय के मुताबिक देश में 1,15,942 सक्रिय मरीज हैं और 1,14,073 इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 4,611 मरीज ठीक होकर घर गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक अब तक 48.20 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं। संक्रमितों के मामले में अब भारत से आगे अमेरिका, ब्राजील, रूस और ब्रिटेन हैं।

यह भी पढ़ें -   ग्लिसरीन एजिंग साइन, एक्ने, डलनेस, फाइन लाइंस और ड्राईनेस जैसी समस्याएं दूर करत है, इस्तेमाल करने का बेहतरीन तरीका

हालांकि राहत की बात यह है कि भारत में इस बीमारी से मृत्युदर रूस के अलावा अन्य देशों के मुकाबले बहुत कम है। अमेरिका में मृत्युदर 6 फीसदी, ब्राजील में 5.4 फीसदी, स्पेन में 9.4 फीसदी और ब्रिटेन तथा इटली में 14 फीसदी है। वहीं, रूस में सबसे कम करीब सवा फीसदी है। जबकि भारत में मृत्युदर तीन फीसदी से भी कम है। मंत्रालय के मुताबिक रात तक देश में 45,24,317 सैंपलों की जांच हो चुकी है। जबकि पिछले 24 घंटे में ही 1,37,938 नमूनों की जांच की गई है।

Apply Online admission 2020-21 visit :-
https://www.edumount.org/
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440