समाचार सच, नई दिल्ली (एजेन्सी)। भारत में कोरोना के अब तक के रिकार्ड तोड़ने वाले केस सामने आये हैं। भारत मेें पिछले 24 घंटे में 86 हजार 432 नए केस आए हैं। इसके अलावा 1089 लोगों की मौत हुई है। इन नये केसों के आने से भारत में अब तक संक्रमितों की संख्या 40 लाख के पार पहुंच चुकी है, जबकि कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी 70 हजार के नजदीक पहुंचने वाला है। परेशान करने वाली बात यह है कि भारत में अब एक्टिव केसों की संख्या 8.46 लाख पर पहुंच चुकी है। हालांकि, ठीक होकर अस्पताल लौटने वाले मरीज भी 31 लाख से ज्यादा हो गए हैं।
दुनियाभर में चल रही वैक्सीन की खोज में भारत भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहा है। देश की तीन कंपनियां पहले ही वैक्सीन ट्रायल के अलग-अलग फेज में हैं। इसके अलावा ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ का ट्रायल भी भारत में शुरू हो चुका है। इस बीच स्विट्जरलैंड की दवा कंपनी नोवार्टिस ने भारत के ड्रग रेगुलेटर से अपनी कोरोना की दवा- रुक्सोलिटनिब के तीसरे फेज के ट्रायल की इजाजत मांगी है। नोवार्टिस ने इसका ट्रायल मई में ही शुरू कर दिया था। बताया गया है कि इससे गंभीर संक्रमितों के सांस लेने की समस्या को सुलझाया जा सकेगा।
दूसरी तरफ शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन समिट में हिस्सा लेने पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रूस की कोरोना वैक्सीन- स्पूतनिक-ट के प्रभावों पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि भारत और रूस के बीच लंबे समय से साझेदारी है। बता दें कि एक दिन पहले ही ब्रिटिश मेडिकल मैग्जीन द लांसेट ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि स्पूतनिक-ट को ट्रायल के शुरुआती फेज में जिन लोगों को दिया गया था, उन सबमें प्रतिरोधक क्षमता बढ़ी पाई गई थी।
साभार: जनसत्ता
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440