भारतीय रेल द्वारा माल एवं पार्सल गाड़ियों का किया जा रहा है निर्बाध संचालन

खबर शेयर करें

समाचार सच, बरेली (उत्तर प्रदेश)। वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लागू किए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान देश के कोने-कोने मे खाद्यान्न एवं आवश्यक वस्तुओं के परिवहन के निमित्त भारतीय रेल द्वारा माल एवं पार्सल गाड़ियों का निर्बाध संचालन किया जा रहा है। पूर्वाेत्तर रेलवे का इज्जतनगर मंडल मालगाड़ियों के सुचारू रूप से संचालन तत्परता से किया जा रहा है।

मंडल के इंजीनियरिंग तथा सिग्नल एवं दूरसंचार विभागों के समस्त अधिकारी एवं रेल कर्मचारी पूरी तन्मयता से रेल पथ एवं सिग्नल उपकरणों का उचित अनुरक्षण करते नजर आ रहे हैं। मंडल के विभिन्न रेल खंडों यथा लालकुआं, हल्द्वानी, काठगोदाम, पीलीभीत, बीसलपुर, टनकपुर, फरूर्खाबाद में यूनीमेट पैकिंग का कार्य सम्पन्न कराया गया इसके साथ ही कार्य प्रारम्भ के पूर्व प्वांइट्स एवं क्रासिंग का सैनिटाइजेशन कर अनुरक्षण कार्य किया गया।

फील्ड में कार्यरत रेलकर्मियों को 10 हजार साबुन, 1 हजार लीटर सेनिटाइजर, 6 हजार मास्क, 3 हजार टोपी, 3 हजार ग्लब्स, 3 हजार गमछा आदि सुरक्षा उपकरणों का वितरण किया गया है व कार्य करते वक्त भारत सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन पर चलते हुए कार्य करने की निर्देशों का पालन भी करने के लिए निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त सभी कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी कराई जा रही है।

इधर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देश व्यापी लॉकडाउन के दौरान पूरे देश में आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए भारतीय रेल द्वारा मालगाड़ियों के माध्यम से निर्बाध संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में इज्जतनगर मंडल, पूर्वाेत्तर रेलवे के रुद्रपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर भारतीय खाद्य निगम द्वारा एक रेक चावल (42 बीसीएन) का लदान कर बिंदूपुर (असम) भेजा गया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440