महंगाई चरम पर, युवा बेरोजगार सरकार जुमलेबाजी में व्यस्त: राजेन्द्र चौधरी

खबर शेयर करें

समाचार सच हल्द्वानी। महंगाई जहां चरम सीमा पर नजर आ रही है वहीं देश का युवा रोजगार के लिए सरकार की ओर निहार रहा है वहीं सरकार इस ओर से नजर घुमाकर जुमलेबाजी में व्यस्त नजर आ रही है समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहे। उन्होंने यूपी और उत्तराखंड में भाजपा की डबल इंजन सरकार पूरी तरह फेल है। सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार अग्निवीर भर्ती कर नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। आरोप लगाया कि सरकार लगातार जनविरोधी निर्णय ले रही है।

यह भी पढ़ें -   नगर निगम के कूड़ा वाहन में चरस तस्करी, भीमताल पुलिस ने पकड़ा तस्कर

सरकार को जन सरोकारों से कोई लेना-देना नहीं रह गया है। महंगाई चरम पर है। युवा बेरोजगार हैं। लेकिन सरकार जुमलेबाजी में व्यस्त है। कहा कि भाजपा सरकार से जनता आजिज आ चुकी है और वह सपा को विकल्प के तौर पर देख रही है। उन्होंने कहा कि सपा आगामी निकाय और लोकसभा चुनाव को मजबूती के साथ लड़ेगी। कहा कि उत्तराखंड की नैनीताल और हरिद्वार सीट पर सपा का मजबूत जनाधार है। सपा दोनों लोकसभा सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने एजेंडे के तहत कार्य करती है उसे विकास व बढ़ती महंगाई नजर नहीं आती है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440