युवा उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनाने को दी सरकारी योजनाओं की जानकारियां

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। आत्मनिर्भर भारत की ओर कदम बढ़ाते हुए उत्कृष्ट महिला एवं बाल कल्याण समिति की ओर से आज यहां कुसुमखेड़ा स्थित समिति कार्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें युवा उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेकों कार्यक्रमों की जानकारियां दी गई।

कार्यक्रम में योगेश चन्द्र पाण्डे (अवकाश प्राप्त महाप्रबन्धक) द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं जैसे – पीएमईजीपी योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, मुख्यमंत्री स्वरेाजगार योजना, नैनो योजना, वीर चन्द्र सिंह गढ़वाल, पर्यटन योजना, मुदा्र योजना, होमस्टे, स्टार्टप, स्टैण्डप बागवानी आदि अनेकों योजनाओं एवं औद्योगिक नीति के बारे में सम्पूर्ण जानकारी विस्तापूर्वक दी गई।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड के स्कूलों में पढ़ाई जाएगी राज्य की सांस्कृतिक लोक विरासत और महान विभूतियों का इतिहास, सीएम धामी ने किया पुस्तक का विमोचन

संस्था के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संचालक जगदीश चन्द्र जोशी ने कहा कि हमारा उद्देश्य समाज में जागरूकता लाने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का कार्यक्रमों के माध्यम से प्रचार प्रसार करना है। आगे भी इसी तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत कर आत्मनिर्भर भारत के विजन को आगे बढ़ाने का प्रयास करते रहेंगे।

यह भी पढ़ें -   सर्दियों के दौरान आहार और जीवनशैली पर विशेष ध्यान दें

कार्यक्रम में अनीता पाण्डेय, जाग्रति पाण्डेय, संविदा जोशी ने भी अपने विचार रखें। साथ ही अन्य एलडी जोशी, कविता कर्नाटक, राजेद्र पाण्डेय एवं पंकज पाण्डेय ने कार्यक्रम की सराहना की। भविष्य में भी इसी तरह के कार्यक्रम द्वारा नई योजनाओं पर जानकारी देने पर जोर दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440