नैब संस्था के बच्चों को दी विधिक साक्षरता की जानकारी

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा गोलापार स्थित नैब संस्था में विधिक साक्षरता एवम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्था के बच्चों को विधिक साक्षरता व कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी। कार्यक्रम में द्वितीय अपर सिविल जज/न्यायिक मजिस्ट्रेट सिविल जज जूनियर डिविजन सचिव तहसील विधिक सेवा समिति कुमारी अल्का, एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की श्रीमति उमा भंडारी (अध्यक्ष सुनिधि विकास समिति) ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई उसके बाद संकल्प गीत गाकर बच्चो ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों के विषय में उमा भंडारी ने विस्तार से जानकारी बच्चों के साथ साझा की। उसके बाद विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव कुमारी अल्का जी ने सड़क सुरक्षा एवम जागरूकता के विषय में जानकारी देते हुए यातायात नियमों के बारे में बच्चो को बताया साथ ही बच्चो को रोड में चलने वाले, वाहन चलाने तथा दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने एवम चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का उपयोग करना चाहिए। इस अवसर पर अधिवक्ता गुलशन जहा, रोहित पाठक, ललित जोशी उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440