उत्तराखण्ड में 4 हजार की रिश्वत लेते दरोगा रंगे हाथो गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, उधमसिंह नगर/रूद्रपुर। उत्तराखण्ड के उधमसिंह नगर जिले में बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज करने के एवज में 4 हजार रुपये की रिश्वत लेते दरोगा को विजिलेंस टीम ने दबोच लिया। इधर एसएसपी ने सख्त रवैया अपनाते हुए आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हैल्पलाईन नम्बर 1064 पर शिकायत अंकित करायी गयी कि उसका अपने गांव गणेशपुर में मकान बन रहा है। जिसके लिये उसने अपने पड़ोसियों से लाईट ली हुयी थी। जिस कारण बिजली विभाग के जेई द्वारा बिजली चोरी करने का आरोप लगाते हुये उसके विरुद्ध थाना कैलाखेड़ा में शिकायत दर्ज करायी गयी है। जिस पर कैलाखेड़ा थाने में तैनात दरोगा मोहन सिंह बोहरा द्वारा मुकदमा न लिखने के एवज में 4 हजार रूपये की मांग की जा रही है। यह शिकायत जांच में सही पाया गया।

यह भी पढ़ें -   डीएम साहिबा, इधर भी नजर डालिए! हल्द्वानी में नैनीताल मार्ग का हाल बदहाल, कल इसी रास्ते से गुजरेंगे सीएम धामी

इस पर विजिलेंस की टीम गठित की गई। इस क्रम में मंगलवार को टीम ने दरोगा को चार हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोच लिया। निदेशक सतर्कता डॉ वी मुरूगेसन ने ट्रैप टीम को नगद पुरुष्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है। वहीं इस मामले एसएसपी ऊधमसिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने सख्त रवैया अपनाते हुए आरोपी दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440