राहुल को घेरने के बजाय उनके सवालों का जवाब दे भाजपा: दीपक बल्यूटिया

खबर शेयर करें

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता कहा- राहुल गांधी के बयान की निंदा करने के बजाय मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता की करें चिंता

समाचार सच, हल्द्वानी। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और भाजपा बुरी तरह बौखला गई है। मणिपुर हिंसा और अन्य गंभीर मुद्दों को लेकर पूछे जा रहे सवालों का जवाब देने के बजाय केंद्र सरकार और भाजपा राहुल गांधी को घेरने में लगे हुए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को राहुल गांधी के बयान की निंदा करने के बजाए प्रदेश की जनता के हितों की चिंता करनी चाहिए।

शुक्रवार को जारी प्रेस बयान कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने कहा कि मणिपुर मामले पर विपक्ष नियम 267 के तहत चर्चा कराने की मांग कर रहा है। जबकि सरकार नियम 176 के तहत चर्चा कराकर पल्ला झाड़ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में जवाब देने से भाग रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ राहुल गांधी पर अनर्गल बयानबाजी और दोषारोपण कर देश में अस्थिरता का माहौल पैदा कर रही है और देश के असली मुद्दों से जनता का ध्यान हटाना चाहती है। पूरे राज्य की जनता इस समय भयंकर बारिश के चलते अतिवृष्टि से जूझ रही है।

यह भी पढ़ें -   ५ फरवरी २०२५ बुधवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

प्रदेश प्रवक्ता का कहना था कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रदेश की जनता की चिंता करने के बजाए वह राहुल गांधी के बयान की निंदा करने में लगे हुए हैं। आपदा के कारण कई लोगों की जानें जा चुकी हैं और बड़ी संख्या में लोगों के मकान बहने से वह बेघर हो चुके हैं। कई जगह लोगों के मकानों में मलवा भर गया है। सरकार को चाहिए कि वह आपदा प्रभावितों को तत्काल राहत पहुंचाए। प्रदेश में महंगाई चरम पर है, टमाटर के आसमान छूते दाम किसी से छुपे नहीं हैं। इसके अलावा अन्य सभी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। बल्यूटिया ने कहा कि भाजपा को चाहिए कि वह राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर दोषारोपण करने के बजाय जनता के हितों की बात करें।

यह भी पढ़ें -   पेड़ गिरने से एक बहन की मौत, दूसरी गंभीर रूप से घायल

Instead of besieging Rahul, BJP should answer his questions: Deepak Balutia

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440