समाचार सच, झारखंड/दिल्ली। झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान धनबाद में एक दुखद घटना सामने आई है। चुनाव ड्यूटी पर तैनात भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 29 वर्षीय जवान संदीप कुमार ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जवान उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले का निवासी था। घटना की पुष्टि धनबाद के सिटी एसपी अजीत कुमार ने की है।
संदीप कुमार चुनाव ड्यूटी के लिए धनबाद के सिंदरी विधानसभा क्षेत्र स्थित बिनोद बिहारी महतो कॉलेज में रुके हुए थे। मंगलवार सुबह करीब 7 बजे जवानों ने गोली चलने की आवाज सुनी। जब वे मौके पर पहुंचे, तो देखा कि संदीप कुमार सीने में गोली लगने से गंभीर स्थिति में बेसुध पड़े थे। अन्य जवानों ने तुरंत उन्हें शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इधर सिटी एसपी अजीत कुमार ने कहा, गोली जवान के सीने के दाहिनी ओर लगी थी। घटना के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है, और मामले की जांच जारी है।
सूत्रों के मुताबिक, संदीप कुमार की शादी नहीं हुई थी और इसी को लेकर परिवार के साथ उनकी फोन पर बातचीत के दौरान विवाद हुआ था। माना जा रहा है कि इसी तनाव में उन्होंने यह कदम उठाया। संदीप कुमार के परिवार में इस घटना से गहरा शोक है। आईटीबीपी के अधिकारियों और जवानों ने भी उनकी मौत पर संवेदना व्यक्त की है। पुलिस ने घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। अब तक इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है, लेकिन अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440