हल्द्वानी में रकम डबल करने के नाम पर जल संस्थान के जेई से 17 लाख की ठगी, आप भी रहे सावधान..

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नैनीताल जिले के हल्द्वानी के एक जल संस्थान जेई के साथ सोशल मीडिया पर करीब लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। उक्त अधिकारी को साइबर ठगों द्वारा निशाना बनाया गया है और तकरीबन 17 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया गया है। साइबर ठगों द्वारा उक्त जेई को झांसा दिया गया था कि उनकी एक प्राइवेट कंपनी में पैसा इन्वेस्ट करने से दोगुना मुनाफा होगा। शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -   2 लाख का इनामी कुख्यात उत्तराखण्ड के ऋषिकेश से गिरफ्तार, कई मामलों में था वांछित

जानकारी के अनुसार देहरादून के सिंघल मंडी स्थित कुसुम विहार निवासी अमित आर्या हल्द्वानी स्थित जल संस्थान कार्यालय में कनिष्ठ अभियंता के पद पर कार्यरत हैं। कोतवाली में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक करीब तीन साल पहले उनके पास एक व्यक्ति ने कॉल की और कंपनी में निवेश पर दोगुना लाभ का झांसा दिया। ज्यादा मुनाफे के लालच में अमित आर्या ने हामी भर दी और रकम का भुगतान करना शुरू कर दिया।

पीड़िता के द्वारा दी तहरीर के मुताबिक तीन साल में जालसाजों ने अलग-अलग नंबरों से फोन करके समय समय पर 17 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद इनकमटैक्स भरने की बात का हवाला देने पर जेई को शक हुआ तो उन्होंने रकम वापस मांगी। इस पर आरोपियों ने टहलाना शुरू कर दिया। वहीं जब इसकी शिकायत जेई ने कोतवाली पुलिस और एसएसपी कार्यालय में की, जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, हार कर उसने कोर्ट की शरण ली। अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने कई अज्ञात जालसाजों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440