एटीएम से छेड़छाड़ कर पैसे चोरी करते हुए कानपुर के व्यक्ति को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

Kanpur man arrested for stealing money by tampering with ATM

समाचार सच, हल्द्वानी। काठगोदाम थाना पुलिस द्वारा एटीएम से छेड़छाड़ कर पैसे चोरी करते हुए कानपुर के व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके खिलाफ बैंक अधिकारी द्वारा दी तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया।

साइबर अपराध और बैंक/एटीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ कर फ्रॉड करने वाले व्यक्तियों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है जिसके लिए पुलिस की टीमें भी गठित की गयी हैं। काठगोदाम थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक के नेतृत्व में टीम ने अल्मोडा अर्बन कॉपरेटिव बैंक एटीएम बृजलाल अस्पताल के सामने से एक व्यक्ति को एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर फ़र्ज़ी स्लिप प्राप्त कर धोखाधड़ी तरीके से पैसे निकालते हुए तथा अभियुक्त के पास से फ़र्ज़ी तरीके से चोरी कर निकाले 30000 रुपये एवं फ़र्ज़ी स्लिप एवं 3 आधार कार्ड जिसमे एक फ़र्ज़ी आधार कार्ड व 10 एटीएम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया। सूचना पर पहुंचे बैंक के मुख्य प्रबन्धक नवीन चंद्र पाटनी ने लिखित तहरीर पुलिस को सौंपी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज किया।
गिरफ्तार युवक ने अपना नाम रणवीर सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी गंगापुर किदवई नगर नावस्ता जिला कानपुर उत्तर प्रदेश बताया। पुलिस ने उसके पास से धोखाधड़ी कर चोरी किये 30000 रुपये नगद, अलग अलग नाम पते से तैयार किये 03 फ़र्ज़ी आधार कार्ड, अलग अलग बैंक के 10 एटीएम कार्ड, एटीएम में छेड़छाड़ कर प्राप्त की गई फ़र्ज़ी एटीएम स्लिप/पर्ची बरामद की। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने एवं पहचान वालों के एटीएम कार्ड लेकर अपने शहर से दूर जाकर किसी भी एटीएम मशीन में अपने कार्ड को लगाकर पिन डालकर पैसे निकालते है और जैसे ही पैसे मशीन से निकलने वाले होते है ये लोग मशीन के डिस्पेंसर/शटर को हाथ लगाकर रोक देते है और खुलने नही देते फिर हाथ हटा लेते है जिससे इनके पैसे तो मशीन से निकल जाते है किंतु इन फ्रॉड करने वालांे को मशीन से जो स्लिप/पर्ची प्राप्त होती है उसमें पैसा नहीं निकला लिखा आता है जो कि स्लिप में एरर दिखता है साथ ही धोखाधड़ी करने वाले के खाते के ट्रांसक्शन में भी एरर लिखा आता है उसके बाद ये फ्रॉड व्यक्ति अपनी इस फर्जी एटीएम स्लिप एवं खाते के एरर ट्रांसक्शन डिटेल को अपने खाते के होम ब्रांच में जरिये प्रार्थपत्र पैसे वापस करने के दावा कर बैंक से फिर उतनी ही रकम ओर लेते है जिससे इन फ्रॉड करने वालों को बहुत मुनाफा होता है और साथ ही बैंक को बहुत ज्यादा आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है। ये लोग जहां पर अपराध करते हैं उस स्थान के होटल में रुकने के दौरान अपनी फर्जी आधार कार्ड लगाकर होटल में रुकते हैं जिससे पुलिस की गिरफ्त से बचा जा सके।

यह भी पढ़ें -   शरद पूर्णिमा 2024: कब है पूर्णिमा? जानें इस दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं?

गिरफ्तारी टीम उ0नि0 फ़िरोज़ आलम, महेंद्र राज सिंह, कानि0 लोकेश उपाध्याय, प्रमोद कुमार, योगेश कुमार, कारज सिंह, संजय साहनी शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440