समाचार सच, हल्द्वानी। नैनीताल की वादियों में सुकून की तलाश में आया एक परिवार उस वक्त सदमे में डूब गया, जब काशीपुर के किसान ने अपने ही परिवार के सामने आत्मघाती कदम उठाने पर आमादा हो गया। गौलापार स्थित एक होटल में देर रात हुई इस सनसनीखेज घटना से होटल स्टाफ और पर्यटकों में हड़कंप मच गया।
मृतक की पहचान काशीपुर के पैगा निवासी सुखवंत सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह अपनी पत्नी और 12 वर्षीय बेटे के साथ नैनीताल घूमने आया था और गौलापार के एक होटल में ठहरा हुआ था। रात करीब ढाई बजे अचानक कमरे के भीतर माहौल तनावपूर्ण हो गया।
जानकारी के अनुसार, सुखवंत सिंह ने अपनी पत्नी और बेटे के सामने खुद को गोली मारने की कोशिश की। इस दौरान पत्नी और बच्चे ने उसे रोकने का प्रयास किया, जिससे कमरे में धक्का-मुक्की हो गई। झड़प में पत्नी और बच्चे को हल्की चोटें भी आईं। काफी समझाने के बाद भी जब वह नहीं माना, तो दोनों जान बचाने के लिए होटल के रिसेप्शन पर मदद मांगने दौड़ पड़े।
इसी बीच, कमरे में अकेले रह गए सुखवंत सिंह ने खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनते ही पूरे होटल में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही काठगोदाम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440



