
Kathgodam police reunited missing Uttar Pradesh youth with his family
समाचार सच, हल्द्वानी/काठगोदाम। काठगोदाम थाना पुलिस द्वारा तीन दिन से लापता उत्तर प्रदेश निवासी को खोजकर उसके परिजनों से मिलवाया जिसके परिजनों द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस की भूरि – भूरि प्रशंसा की गयी।
पुलिस के अनुसार उत्तर प्रदेश का रहने वाला बंटी पुत्र सोहन लाल शर्मा निवासी ग्राम धरमपुर पो0 भैसोडी थाना मिलक जिला रामपुर अपने घर से नाराज होकर बिना बताये निकल आया था जो काठगोदाम क्षेत्र के भीमताल तिराहे से आगे नैना देवी मंदिर में आकर रहने लगा जगह का ज्ञान ना होने के कारण उक्त युवक घरवालों से नाराजगी दूर होने के बावजूद भी अपने परिजनों से नही मिल पा रहा था इधर सोमवार को थानाध्यक्ष काठगोदम प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष पुलिस बल क्षेत्र में शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था बनाने हेतु भीमताल तिराह से आगे नैनादेवी मंदिर पर पहुंचे तो उन्हें मंदिर परिसर में एक अन्जान व्यक्ति मिला जिसकी आंखों में पुलिस को देखकर किसी उम्मीद की किरण जग रही थी जिसके चलते वह बार-बार पुलिस की ओर देख रहा था, वह किसी असमंजस की स्थिति में लग रहा था। जिसपर थानाध्यक्ष काठगोदाम द्वारा उक्त युवक से जानकारी/पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि वह अपने घर से नाराज होकर घूमते-घूमते हल्द्वानी होते हुए यहां मंदिर पर पहुंच गया और वह तीन दिनों से मंदिर में ही रह रहा था।
पुलिस मंदिर परिसर के जंगल क्षेत्र में स्थित होने के कारण उस व्यक्ति को जंगली जानवरों से सुरक्षा करने हेतु तत्काल कार्रवाई करते हुये उसे थाना लाया गया जहां से उसके घर के थाना क्षेत्र की जानकारी ली गयी एवं उसके परिवार का दूरभाष नम्बर लेकर उसके परिवारजनों से सम्पर्क कर उन्हें उसके सकुशल होने की सूचना दी। उसके परिवारजनों ने नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए उसके भाई विशाल शर्मा जो रुद्रपुर सिडकुल में कार्य करता था उसे जल्द ही काठगोदाम थाने पहुंचने को कहा गया।
भाई विशाल के वहां पहुंचने पर उसने बताया कि उसका भाई घर से बिना किसी कारण के चला गया था जिसकी हम लोगों द्वारा इसकी काफी खोजबीन कर रहे थे लेकिन वह कहीं नही मिला। थानाध्यक्ष काठगोदाम द्वारा उसकी काउंसिलिंग कर उसे सकुशल परिजनों के सुपुर्द्व किया गया।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440