खटीमा को मिली विकास की मेगा सौगात! CM धामी ने किया 33 करोड़ की 9 योजनाओं का लोकार्पण, हाईटेक बस स्टेशन बना आकर्षण

खबर शेयर करें

समाचार सच, खटीमा। मकर संक्रांति और घुघुतिया पर्व के शुभ अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी कर्मभूमि खटीमा को विकास की बड़ी सौगात दी। बुधवार को मुख्यमंत्री ने 33 करोड़ 3 लाख 49 हजार रुपये की लागत से 9 अहम विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत दी।

कार्यक्रम का सबसे बड़ा आकर्षण रहा 11.27 करोड़ रुपये की लागत से बना अत्याधुनिक महाराणा प्रताप बस स्टेशन, जिसका मुख्यमंत्री ने विधिवत उद्घाटन किया। इस हाईटेक बस स्टेशन के शुरू होने से खटीमा समेत पूरे तराई क्षेत्र की परिवहन व्यवस्था को मजबूती मिलेगी, साथ ही व्यापार, पर्यटन और रोजगार को भी नई रफ्तार मिलेगी।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का बड़ा ऐलान! 21 फरवरी से शुरू होंगे हाईस्कूल-इंटर के एग्जाम, जानिए पूरा शेड्यूल

मुख्यमंत्री धामी ने नानकमत्ता विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बालाजी मंदिर, ब्रह्मदेव मंदिर और देवभूमि धर्मशाला के सौंदर्यीकरण, सड़कों के हॉटमिक्स कार्य, पेयजल योजनाएं, नाला निर्माण, हैंडपंप स्थापना, हाईटेक शौचालय निर्माण और थारू इंटर कॉलेज के पुनर्निर्माण सहित कई विकास कार्यों की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि खटीमा उनकी कर्मभूमि है और यहां के लोग उनका परिवार, जिनके सर्वांगीण विकास के लिए सरकार पूरी ईमानदारी और प्रतिबद्धता से काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड विकास और सुशासन की नई मिसाल कायम कर रहा है। पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया, सख्त नकल विरोधी कानून, समान नागरिक संहिता, बेहतर कानून व्यवस्था और मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि खटीमा और पूरे प्रदेश के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

यह भी पढ़ें -   उत्तरायणी मेले पर हल्द्वानी को मिली सौगात, आंचल का 13वां मिल्क पार्लर हुआ शुरू

इस मौके पर सांसद अजय भट्ट और पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा ने हाईटेक बस स्टेशन को मुख्यमंत्री धामी का ड्रीम प्रोजेक्ट बताते हुए क्षेत्रवासियों को बधाई दी। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440