सितारगंज में 26 जून को दिया था हत्याकांड को अंजाम, एसटीएच में किया था आइसोलेट

समाचार सच, हल्द्वानी। एसटीएच में वार्ड बी से शनिवार को तड़के पुलिस अभिरक्षा को गच्चा देकर एक हत्यारोपी फरार हो गया। हत्यारोपी के फरार होने से नैनीताल व ऊधमसिंह नगर दोनों ही जिलों की पुलिस में हड़कंप मच गया। नाकेबंदी के साथ ही उसकी तलाश में दोनों जिलों की पुलिस को लगाया गया है। फिलहाल समाचार लिखे जान तक हत्यारोपी का कुछ पता नहीं चल पाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भीम बस्ती अंबेडकर नगर फतेहपुर बेरी साउथ दिल्ली निवासी विपलव सरकार पुत्र भवानी सरकार ने अपने एक अन्य साथी के साथ सितारगंज में बीती 26 जून को एक हत्याकांड को अंजाम दिया था। दोनों ने शव को सूखी नदी में फेंक दिया था। इस मामले में पुलिस ने विपलव को दो जुलाई को गिरफ्तार किया और मुकदमा दर्ज कर लिया। जिसे बाद में चिकित्सकों की सलाह पर यहां डॉ सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में आइसोलेट किया गया। इधर शनिवार की प्रातः यह हत्यारोपी मर्डर के केस में फरार चल रहा था। उसके खिलाफ सितारगंज में हत्या का मुकदमा दर्ज है। सितारगंज पुलिस ने बीती दो जुलाई को आरोपी को गिरफ्तार किया था जिसे बाद में डाक्टरों की सलाह के बाद सुशीला तिवारी अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया था। यहां उसकी सुरक्षा में ऊधमसिंह नगर के पुलिस जवान तैनात किए गए थे। शनिवार की सुबह विपलव मौका देखकर अस्पताल से फरार हो गया। जब सुरक्षा में तैनात पुलिस जवानों को वह गायब दिखा तो अस्पताल परिसर में तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इस पर जवानों ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। इस सूचना से नैनीताल व ऊधमसिंह नगर दोनों ही जिलों की पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में समस्त थाना-चौकियों को वायरलैस के माध्यम से अलर्ट कर नाकेबंदी की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। दोनों जिलों की पुलिस के अलावा एसओजी टीमें फरार कैदी की तलाश में लगी हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फरार कैदी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। उसके दिल्ली स्थित घर की निगरानी के साथ ही संभावित ठिकानों में दबिश दी जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440