जानिए कब तक मिलेगी पीएम किसान योजना के तहत 2000 रुपये की अगली किस्त

खबर शेयर करें

समाचार सच, नई दिल्ली (एजेंसी)। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। 2-2 हजार रुपये की तीन किस्त के जरिए उनके खातों मे यह रकम पहुंचाई जाती है। सरकार अगस्त महीने में छठी किस्त जारी कर चुकी है और अब सातवीं किस्त का इंतजार किया जा रहा है। छठी किस्त के तहत 17,100 करोड़ रुपये जारी किए गए थे।
किसानों के मन में अगली किस्त को लेकर कई तरह की उत्सुकता है। किसान जानना चाहते हैं कि अगली किस्त कब तक उनके खाते में आएगी। कोरोना संकट के चलते लोगों की आमदनी पर विपरीत प्रभाव पड़ा है, ऐसे में सरकार की इस मदद के जरिए उन्हें राहत मिल रही है।
योजना के नियमों के मुताबिक अगली किस्त दिसंबर से मार्च के बीच में कभी भी जारी कर सकती है। योजना के नियमों के मुताबिक पहली किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है। दूसरी किस्त एक अप्रैल से 31 जुलाई और तीसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर तक जारी की जाती है।
अगर आप भी इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो बड़े ही आसानी से घर बैठे इस काम को पूरा कर सकते हैं। इसमें आपको महज कुछ ही मिनट लगेंगे। इसके लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना के आधिकारिक पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर आवेदन किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें -   २४ दिसम्बर २०२४ मंगलवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

ऐसे करें आवेदन:-
-वेबसाइट के होम पेज पर मौजूद Farmers Corner विकल्प पर जाएं
-‘New Farmer Registration’ पर क्लिक करें
-आपके सामने एक नई टैब ओपन होगी
-यहां पर आप आधार नंबर और इमेज कोड डालकर Click here to continue पर क्लिक करें
-इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा
-यहां पर मांगी गई जानकारियों को दर्ज करें
-जमीन की जानकारी देने के लिए सर्वे या खाता नंबर, खसरा नंबर और एरिया का साइज दर्ज करना होगा
-Save पर क्लिक कर दें और इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440