हल्द्वानी के मेडिकल कालेज में आधुनिक सुविधाओं से लैस कोविड केयर चिकित्सालय शुरू, सीएम ने किया वर्चुअल लोकार्पण

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून/हल्द्वानी। यहां मेडिकल कालेज परिसर में रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा निर्मित जनरल विपिन चंन्द्र जोशी कोविड केयर चिकित्सालय शुरू हो गया है। बुधवार को देहरादून से प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वर्चुअल लोकार्पण किया। इस मौके पर हल्द्वानी में सांसद अजय भट्ट, शहरी विकास एंव जनपद कोविड प्रभारी मंत्री बंशीधर भगत, नेता प्रतिपक्ष डॉ. इन्दिरा हृदयेश मौजूद रहें। ज्ञात हो कि कोविड की सम्भावित तीसरी लहर के चलते सरकार ने डीआरडीओ की मदद से उक्त फैब्रीकेटेड कोविड चिकित्सालय बनवाया है। उक्त 500 बैड का आधुनिक सुविधाओं से लैस चिकित्सालय 21 दिन में तैयार किया गया है।

Ad Ad

वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि 10 हजार फीट में बने इस आधुनिकतम कोविड चिकित्सालय में कोरोना मरीजो के लिए 375 ऑक्सीजन बेड व 125 वेंटिलेटर युक्त आईसीयू बेड बनाये गये है जिसका संचालन राजकीय सुशीला तिवारी चिकित्सालय द्वारा किया जायेगा। उन्होने कहा कि चिकित्सालय में 40 मैट्रिक टन क्षमता का ऑक्सीजन टैंक भी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है ऐसे समय में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखण्ड को दो कोविड चिकित्सायल दिये जिसमें एक ऋषिकेश व दूसरा हल्द्वानी में दिया जो बन के तैयार हो गये है, इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री व रक्षामंत्री का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह फैब्रीकेटेड कोविड चिकित्सालय डीआरडीओ द्वारा 21 दिन में तैयार किया गया। इस हेतु उन्होंनेे डीआरडीओ के अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह चिकित्सालय आधुनिक सुविधाओं से लैस है।
उन्होंने कहा कि हम कोविड की सम्भावित तीसरी लहर के लिए पूरी तरह तैयार है तीसरी लहर को देखते हुए इस चिकित्सायल में बच्चों के लिए आईसीयू बेड बनाये गये है साथ ही बच्चों के साथ उनके अभिभावको के लिए भी रहने की सुविधा बनाई गयी है। उन्होंने कहा कि इस चिकित्सालय निर्माण से कुमाऊॅ के साथ ही प्रदेश से लगे अन्य प्रदेशों के जनपदों के मरीजों को लाभ मिलेगा। उन्होने कहा इस चिकित्सालय में ब्लैक फंगस मरीजों के ईलाज की भी व्यवस्था रहेगी।
सांसद अजय भट्ट, शहरी विकास व जनपद प्रभारी कोविड मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि 600 बेड के सुशीला तिवारी चिकित्सालय के साथ ही अब 500 बेड कोविड चिकित्सालय बनाया गया है जिससे कुमाऊॅ के नैनीताल, अल्मोडा, बागेश्वर, चम्पावत, पिथौरागढ, उधमसिंह नगर के साथ ही अन्य क्षेत्र के मरीजो को लाभ मिलेगा। कोरोना की तीसरी लहर के दृष्टिगत यह कोविड केयर सेन्टर बहुत मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि राज्य व केन्द्र सरकार जनस्वास्थ्य के प्रति बेहद संवेदनशील है। उन्होंने जनरल विपिन चंन्द्र जोशी कोविड केयर चिकित्सालय निर्माण हेतु डीआरडीओ, स्वास्थ्य एंव जिला प्रशासन को बधाई दी। साथ ही प्रधानमंत्री व रक्षामंत्री का आभार व्यक्त किया। नेता प्रतिपक्ष डॉ. इन्दिरा हृदयेश ने त्वरित गति से कोविड चिकित्सालय निर्माण हेतु डीआरडीओ व प्रशासन को बधाई दी। उन्होंने कहा कोविड से लड़ने के लिए सबको मिलजुल कर प्रयास करने होंगे। उन्होनेे कोविड काल में सांसद और विधायक निधि से धनराशि देने हेतु भी सभी सांसद व विधायकों आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम में मेयर डॉ. जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला, जिला अध्यक्ष भाजपा प्रदीप बिष्ट, आयुक्त अरविद सिंह हयांकी, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. भागीरथी जोशी,प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोडा, एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत, चिकित्सा अधीक्षक एसटीएच डॉ. अरूण जोशी, सिटी मजिस्टेªट प्रत्यूष सिंह, डीआरडीओ के कोनेरू मेघा सांई, कोनेरू, सांसद प्रतिनिधि लक्षमण सिंह खाती, विनीत अग्रवाल, भुबन जोशी, नवीन पंत, शान्ति भट्ट, सचिन साह आदि मौजूद थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440