सरस मार्केट में सफाई व्यवस्था पर बिफरे कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। केएमवीएम के सरस मार्केट (KMVM’s Saras Market) के निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था को देखकर कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत (Kumaon Commissioner Deepak Rawat) ने नाराजगी जताई, साथ ही केएमवीएम अधिकारियों व कर्मियों को शीघ्र ही सफाई व्यवस्था दुरस्त करवाने को निर्देशित किया।

आयुक्त ने कैम्पस के निरीक्षण के महिला एवं पुरूष शौचालयों की स्थिति दयनीय होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान कैम्प स्वच्छक ने आयुक्त को बताया कि बीकानेर रेस्टोरेंट द्वारा केएमवीएम के फ्रंट बरामदा के साथ ही सीवर टैंक के ऊपर अतिक्रमण कर जनरेटर कक्ष बना दिया गया है जिससे शौचालय की निकासी बन्द हो गई है। जिस पर आयुक्त ने जीएम केएमवीएम से दूरभाष पर वार्ता कर अतिक्रमण हटाने के साथ ही जुर्माना लगाने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें -   उत्तरकाशी में तबाही का तांडव! खीरगंगा में बादल फटने जैसे हालात, दर्जनों लोग दबे, रेस्क्यू जारी

निरीक्षण के दौरान पार्किंग में लावारिस गाड़ियों के खडी होने पर ठेकेदार को फटकार लगाई। उन्होंने ठेकेदार को निर्देश दिये कि पार्किंग में लावारिस वाहन खड़े पाये जाने पर तुरन्त पुलिस को सूचना देने को कहा।
निरीक्षण दौरान नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्टेट ऋचा सिंह, अधीक्षण अभियंता जलसंस्थान विशाल सक्सेना, उपजिलाधिकारी मनीष कुमार, अधिशासी अभियंता संजय श्रीवास्तव के साथ ही सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440