नए हल्द्वानी की परिकल्पना को साकार करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्धः ललित जोशी
समाचार सच, हल्द्वानी। कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने आज सुंदरकांड में प्रभु श्रीराम और हनुमान की कथा के साथ अपने चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया। इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह का माहौल था। सभी कार्यकर्ताओं ने ष्जय श्रीरामष् के नारे लगाए और ललित जोशी के पक्ष में वोट करने की अपील की।
भाजपा के पूर्व छात्र नेता का कांग्रेस में शामिल होना
इस अवसर पर भाजपा से पूर्व छात्र नेता प्रकाश पाटनी ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की, जिससे कांग्रेस को एक और अहम समर्थन प्राप्त हुआ।
ललित जोशी का संकल्प नए हल्द्वानी की परिकल्पना
ललित जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि वह हल्द्वानी के विकास और नए हल्द्वानी की परिकल्पना को साकार करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने जनता से वादा किया कि वह हर सुख-दुख में उनके साथ खड़े रहेंगे। जोशी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ष्बीजेपी को जीत का गुमान हो गया है, लेकिन वे बेरोजगारों और व्यापारियों की परेशानी नहीं देख रहे हैं।
जोशी ने भाजपा के एक बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ष्सामने वाले सभी प्रत्याशी मरे हुए हैं, लेकिन हम जिंदा हैं और हम सब कुछ बदलने जा रहे हैं। हल्द्वानी में ऐसा बदलाव होगा, जिसका इतिहास लिखा जाएगा।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का समर्थन
कार्यक्रम में विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि कांग्रेस भेदभाव की राजनीति नहीं करती और सबको साथ लेकर चलती है। उन्होंने ललित जोशी के पक्ष में वोट की अपील की।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या ने भी ललित जोशी का समर्थन किया और भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, ष्बीजेपी का नारा था श्सबका साथ, सबका विकासश्, लेकिन 10 साल से नगर निगम हल्द्वानी विकास से दूर है।ष् उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के शासन में ग्रामीण क्षेत्रों को नगर निगम से जोड़ने के बाद भी उनकी स्थिति खराब हो गई है, और लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
शुभारंभ के मौके पर कई नेता उपस्थित
इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या, विधायक सुमित हृदयेश, प्रदेश प्रवक्ता दीपक बाल्टियां, पूर्व विधायक संजीव आर्य, पूर्व मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल, हेमनवती नंदन दुर्गापाल, जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, महानगर अध्यक्ष गोविंद बिष्ट, हेमंत बगड़वाल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख भोला दत्त भट्ट, पूर्व ब्लॉक प्रमुख किरण डालाकोटी, और कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440