
Lalkua police arrested a member of Jahar Khurani who blew up the goods by giving intoxicants in cold drink





समाचार सच, लालकुंआ। लालकुंआ पुलिस ने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर माल उड़ाने वाले जहरखुरानी गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद ईनाम देने की घोषणा की गयी है।
ज्ञात हो कि वीर बहादुर देवकोटा पुत्र सतवीर देवकोटा निवासी ग्राम क्योरा भवाली मूल निवासी ग्राम व थाना वरदिया नेपाल राष्ट्र द्वारा कोतवाली लालकुआं में आकर तहरीर दी गई कि 09 मार्च को अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे और उसके दोस्त पुणे रावत को हल्द्वानी से नेपाल जाते समय हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन के पास ही कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उनको नशा होने पर रास्ते में हल्दूचौड क्षेत्र के मोटहल्दू के आस -पास में दोनों की जेब से कुल रू0 13500 तथा एक मोबाइल कीपैड चोरी कर लिया और उनको व उनके दोस्त को नशे की हालत में हल्दूचौड क्षेत्र में छोड़ जाने के संबंध में तहरीर सौंपी। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा जहर खुरानी को तत्काल गिरफ्तार किए जाने हेतु अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक अपराध/ यातायात नैनीताल, अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी जनपद नैनीताल, क्षेत्राधिकारी लालकुआं जनपद नैनीताल के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डी.आर. वर्मा, व0उ0नि0 कोतवाली हरेंद्र नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया चौकी प्रभारी हल्दूचौड़ सोमेंद्र सिंह, कां0 चंद्रशेखर, आनंदपुरी, प्रदीप, अनिल शर्मा के द्वारा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला साथ ही मुखबिर भी तैनात किए जिस पर मुखबिर की सूचना पर 13 मार्च को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर यात्री से पैसे व मोबाइल चोरी की घटना में प्रकाश में आये अभियुक्त हेमराज सिंह पुत्र बल बहादुर सिंह निवासी ग्राम महावे जिला दैलेख नेपाल राष्ट्र को चोरी गए कुल रुपए 9500/ तथा कीपैड मोबाइल के साथ बनभूलपुरा से रेलवे स्टेशन हल्द्वानी की ओर जाने वाले पटरी पर पकड़ कर गिरफ्तार किया।
अभियुक्त की गिरफ्तारी व माल बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा 2500 रूपए के इनाम की घोषणा की गई है

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440