समाचार सच, रुद्रपुर/लालकुआं। नेशनल हाईवे-109 पर लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर के पास मंगलवार दोपहर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और सड़क पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दंपत्ति ट्रक की चपेट में आ गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान बजरी कंपनी, लालकुआं निवासी रामनिवास शर्मा उर्फ पप्पू शर्मा और उनकी पत्नी मालती शर्मा के रूप में हुई है। पप्पू शर्मा सेंचुरी पेपर मिल में ठेका श्रमिक के रूप में कार्यरत थे। परिजनों ने बताया कि दंपत्ति वीआईपी गेट क्षेत्र में परिवार से जुड़ी एक बुजुर्ग महिला के निधन की सूचना मिलने पर वहां जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही यह हादसा हो गया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
हादसे की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी के नेतृत्व में संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान परिवहन विभाग के एआरटीओ, पुलिस क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार और लालकुआं कोतवाल भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर हादसे के कारणों की जानकारी ली।
एसपी सिटी ने बताया कि अज्ञात वाहन की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। कुछ अहम सुराग मिले हैं और जल्द ही वाहन को कब्जे में लेकर आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि संयुक्त टीम यह भी जांच कर रही है कि सड़क सुरक्षा मानकों में कहां कमी रही, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440



