हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के उपनल कर्मियों के लिए बड़ी राहत, 22 करोड़ की सैलरी स्वीकृत

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। लंबे समय से सैलरी का इंतजार कर रहे उपनल कर्मियों के चेहरे आखिरकार खिल उठे हैं। राज्यपाल की मंजूरी के बाद चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के लिए 22 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत कर दी गई है। यह राशि बचतों से पुनर्विनियोग के जरिए उपलब्ध कराई गई है।

शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार स्वीकृत राशि का आहरण केवल जरूरत पड़ने पर और वित्तीय नियमों के तहत ही किया जाएगा। यह धनराशि केवल उसी मद में खर्च होगी जिसके लिए मंजूरी दी गई है, और इसे किसी डिपॉजिट या बचत खाते में नहीं रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें -   विज़्डम पब्लिक स्कूल में सम्पन्न हुआ दो दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम

सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन मदों से यह राशि पुनर्विनियोग के रूप में ली गई है, उनके लिए अतिरिक्त मांग नहीं की जाएगी। स्वीकृत धनराशि का पूरा उपयोग 31 मार्च 2026 तक करना अनिवार्य होगा और इसके साथ उपयोगिता प्रमाण पत्र व वित्तीय प्रगति रिपोर्ट शासन को भेजनी होगी।

यह भी पढ़ें -   कार्तिक माह की आंवला नवमी पर ऐसे करें पूजा, नोट कर लें विधि, उपाय, मंत्र, आरती से लेकर सब कुछ

आउटसोर्स सेवाओं का भुगतान शासन द्वारा तय दरों पर ही किया जाएगा, वहीं तीन वर्ष से अधिक समय से रिक्त अस्थायी पद स्वतः समाप्त माने जाएंगे। वित्तीय नियमों और शासनादेशों का पालन इस प्रक्रिया में अनिवार्य रहेगा। यह स्वीकृति चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के अनुदान संख्या-12 के तहत दी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440