नामांकन रद्द होने से नाराज छात्रा पेट्रोल की बोतल लेकर कॉलेज की छत पर चढ़ी, मचा हड़कंप, बोली – मुझे चाहिए न्याय

खबर शेयर करें

समाचार सच, सितारगंज। उत्तराखंड में छात्र राजनीति का जुनून इस कदर हावी है कि चुनाव खत्म होने के बाद भी गर्मी ठंडी नहीं पड़ी। गुरुवार को कुमाऊं मंडल के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सितारगंज में एक ड्रामा जैसे घटनाक्रम ने सभी को चौंका दिया। छात्रसंघ चुनाव में नामांकन निरस्त होने से नाराज एक छात्रा पेट्रोल की बोतल लेकर कॉलेज की छत पर चढ़ गई!

छात्रा राजविंदर कौर ने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रशासन ने जानबूझकर उसका नामांकन निरस्त कर दिया और दूसरे प्रत्याशी को निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया। राजविंदर का कहना है कि यह फैसला हाईकोर्ट के आदेशों के खिलाफ है और प्रशासन ने उसकी बार-बार की गई शिकायतों को नजरअंदाज किया।

यह भी पढ़ें -   दिल्ली धमाके के बाद अलर्ट मोड पर नैनीताल पुलिस! जिले में फ्लैग मार्च, सघन चेकिंग और सत्यापन अभियान तेज

उसने बताया कि 28 सितंबर और 18 अक्टूबर को उसने प्रशासन को लिखित प्रत्यावेदन दिया था,
लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आक्रोश में उसने पेट्रोल की बोतल लेकर कॉलेज भवन की छत पर चढ़कर विरोध शुरू कर दिया और जोरदार आवाज में कहा कि मुझे न्याय चाहिए, मेरी आवाज दबाई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और कॉलेज प्रशासन मौके पर पहुंचे। करीब आधे घंटे की समझाइश के बाद छात्रा को सुरक्षित नीचे उतारा गया। इस दौरान कॉलेज परिसर में छात्रों की भारी भीड़ जमा हो गई और माहौल कुछ देर के लिए तनावपूर्ण बन गया।

यह भी पढ़ें -   12 अक्टूबर 2025 बुधवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

कॉलेज की प्राचार्या डॉ. रेनू रानी बंसल ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है।
उन्होंने कहा कि शिकायत निवारण प्रकोष्ठ गठित किया गया है, जो दोनों पक्षों की सुनवाई करेगा।
आगे की कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेशों और कानूनी सलाह के अनुसार की जाएगी।

फिलहाल कॉलेज प्रशासन और छात्र संगठन आमने-सामने हैं, और सितारगंज के इस कॉलेज की यह घटना सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440