नेता प्रतिपक्ष ने साधा भाजपा सरकार पर निशाना, कहा-विकास को किया पूरी ठप

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने जौनसार बावर के विकास को पूरी तरह ठप कर दिया है। अब राज्य में सत्ता परिवर्तन की लहर चल रही है।

नेता प्रतिपक्ष और चकराता विधानसभा सीट से विधायक प्रीतम सिंह रविवार को त्यूणी पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्त्ता सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस शासनकाल में जौनसार बावर को जनजाति क्षेत्र का दर्जा दिलाने में उनके स्वर्गीय पिता और चकराता से रिकार्ड आठ बार विधायक रहे तत्कालीन उत्तर प्रदेश में पूर्व मंत्री गुलाब सिंह की भूमिका सबसे अहम रही। जनजाति का दर्जा मिलने से जौनसार बावर के सैकड़ों लोगों को रोजगार के साथ अन्य सरकारी सुविधाओं का लाभ भी मिल रहा है। राज्य गठन के बाद कांग्रेस शासनकाल में जौनसार बावर का तेजी से विकास हुआ। सीमांत क्षेत्र त्यूणी और चकराता के पुरोडी में दो राजकीय डिग्री कालेज खोलने, दूर-दराज के ग्रामीण जनता की सुविधा को दो नई तहसीलों की स्थापना करने, युवाओं के कौशल विकास को आइटीआइ, पालिटेक्निक संस्थान खोलने का काम कांग्रेस सरकार ने किया। इसके अलावा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया गया कई विद्यालयों का उच्चारण करने से सैकड़ों युवाओं को घर के पास शिक्षा का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा वर्ष 2017 चुनाव में जनता को हसीन सपने दिखाकर सत्ता में आई भाजपा सरकार ने जौनसार बावर के विकास को पूरी तरह ठप कर दिया। कांग्रेस कार्यकर्त्ता और जनता का उत्साह देख नेता प्रतिपक्ष ने कहा उत्तराखंड राज्य में सत्ता परिवर्तन की लहर चल रही है। लोग महंगाई से त्रस्त है। आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाएगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440