नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा- पार्टी को कमजोर करने वालों पर होनी चाहिए कार्रवाई

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि जिन्होंने पार्टी को कमजोर किया, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उनका कहना था कि हार के कारणों की समीक्षा होना स्वाभाविक है। जिन्होंने पार्टी को कमजोर करने का काम किया, उन्हें चिह्नित किया जाना चाहिए।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि किसी को भी अपना पक्ष रखना है तो पार्टी फोरम और हाईकमान के समक्ष रखना चाहिए। सार्वजनिक रूप से नहीं कहा जाना चाहिए। आर्य ने कांग्रेस के किसी भी नेता का नाम लिए बगैर कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस की निश्चित जीत की बात कही जा रही थी। आखिर ऐसा क्या हुआ कि पार्टी हार गई। हार की वजह जानना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने मारा छापा

आर्य ने बताया कि वर्ष 2012 में वह प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष थे। पार्टी हाईकमान ने विजय बहुगुणा को मुख्यमंत्री बनाया तो उन्होंने पार्टी हाईकमान के निर्णय को स्वीकार किया। इसके बाद हाईकमान ने मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी हरीश रावत को सौंपी, इस निर्णय को भी स्वीकार किया गया। उन्होंने पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह की ओर से अविनाश पांडे की ओर से तैयार की गई हार की समीक्षा रिपोर्ट की जानकारी न होने की बात भी कही।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440