विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों से जन जागरूकता अभियान चलाए जाने का किया आह्वान

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम संबंधित प्रयासों के लिए राज्य के सभी 70 विधायकों से अपने-अपने क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान चलाए जाने का आह्वान किया है। विधानसभा अध्यक्ष ने इस संबंध में सभी विधायकों को पत्र लिखकर जनता के साथ मिलकर इस चुनौती का सामना करने की बात कही है। विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों को पत्र लिखकर राज्य में कोरोना के विकराल रूप पर चिंता जताई है।श्री अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार को देखते हुए हमें आमजन के साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता है, वर्तमान परिस्थिति में हमें इस महामारी की चैन को तोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा जारी मानक दिशा निर्देशों का पालन और कड़ाई से करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में जनता के प्रतिनिधि होने के नाते हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अपने क्षेत्र की समस्त जनता को सुरक्षित रखें एवं उनके साथ खड़े रहे। श्री अग्रवाल ने कहा कि जन जागरूकता के साथ जन आंदोलन के माध्यम से संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सकता है।उन्होंने कहा कि जन सहभागिता से विभिन्न संस्थाओं से समन्वय स्थापित करते हुए जरूरतमंद लोगों की सहायता करने एवं यदि कोई व्यक्ति संक्रमित होता है तो उसे आवश्यकता अनुसार जरूरी दवाएं एवं चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास करें।श्री अग्रवाल ने कहा कि कोरोना के विरुद्ध चल रहे इस युद्ध में हम सब मिलकर विजय प्राप्त करेंगे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440