परचून की दुकान में बेच रहा था शराब, छापा मार पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। चोरगलिया थाना क्षेत्र में एक परचून की दुकान में अवैध शराब की बिक्री करते हुए पुलिस दुकानदार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसकी दुकान से 79 कच्ची शराब के पाउच बरामद किये है। पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर उसे न्यायालय पेश किया है। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः मेयर पद के लिए समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार शोएब अहमद ने लिया नामांकन वापस, कांग्रेस को मिल सकती है बड़ी राहत

नैनीताल पुलिस द्वारा जनपद में चलाये जा रहे मादक पदार्थ व नशाखोरी के खिलाफ अभियान के अन्तर्गत चोरगलिया पुलिस को सफलता हाथ लगी है। चोरगलिया पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि परचून की दुकान में अवैध कच्ची शराब की तस्करी की जा रही है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने वहां छापा मारा। छापामारी के दौरान पुलिस टीम दुकानदार को शराब बेचते हुए रंगेहाथ दबोच लिया। दुकान की तलाशी लेने पर पुलिस को उसके वहां से 79 पाउच कच्ची शराब बरामद हुई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440