वाहन का नम्बर बदल ले जा रहे थे लाखों की शराब, चढ़े पुलिस के हत्थे

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। जनपद में मादक पदार्थ तस्करी एवं अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने एक वाहन से लाखों की शराब बरामद की। पुलिस ने इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
कालाढूंगी थाना पुलिस के अनुसार मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए नैनीताल तिराहे पर वाहन चैकिंग चलाई जा रही थी इसी दौरान मिनी ट्रक संख्या यूके07सीबी-3861 को रोका गया जिसमें से अलग-अलग ब्रांड की विदेशी शराब बरामद हुई। जब चालक द्वारा दिखाए गए दस्तावेजों की जांच की गई तो बिल में गड़बड़ी पाई गई। आबकारी विभाग की ओर से जारी बिल में वाहन संख्या यूके 07 टीबी-3868 के स्थान पर ओवर राइटिंग कर यूके07सीबी-3861 होना पाया गया। इस पर पुलिस ने शराब को कब्जे में ले लिया। साथ ही वाहन सवार अंकित कुमार पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम आनेकी, रोशनाबाद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार व करन थापा पुत्र राजेन्द्र थापा निवासी सब्जी मण्डी के पास, निरंजनपुर थाना पटेलनगर जनपद देहरादून को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस के अनुसार बरामद शराब की कीमत करीब 12 लाख रूपये है। पुलिस अभियुक्तों को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया। सफलता प्राप्त करने वाली टीम में थानाध्यक्ष कालाढूंगी राजवीर सिंह नेगी, उपनिरीक्षक बीरेन्द्र सिंह बिष्ट, कांस्टेबल अर्जुन सिंह, स्वरूप सिंह, होमगार्ड किशन भट्ट शामिल रहे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440