बनभूलपुरा थाना पुलिस ने 159 नशे के इंजेक्शन के साथ महिला को पकड़ा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना पुुलिस को नशे के विरुद्ध अभियान में सफलता मिली है। पुलिस ने नशे के इंजेक्शन के साथ एक महिला को पकड़ा है। आरोपी महिला के पास से पुलिस ने नशे के 159 इंजेक्शन बरामद किये है।

आपको बता दे कि एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देश पर पुलिस ने इन दिनों नशे की रोकथाम के लिए गहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत एसओ वनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में टीम ने गफूर बस्ती के आसपास कबाड़ खानों में तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस को एक महिला संदिग्ध हालत में मिली। उसकी तलाशी लेने पर महिला के पास से 159 इंजेक्शन के साथ 25800 रुपये की नगदी भी बरामद हुए। जिनमें 103 इंजेक्शन बुप्रेनॉर्फिन और 56 फेनिरामिन कंपनी के पाये गये है। पुलिस के द्वारा पूछताछ में महिला ने अपना नाम रोशन पत्नी स्व. मोहम्मद याकूब निवासी गफूर बस्ती वनभूलपुरा बताया। पुलिस ने महिला के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है। सफलता प्राप्त करने वाली टीम में एसआई सुनीता कुंवर, मुन्ना सिंह, अमनदीप सिंह, पुनीता पाठक रहीं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440